बिहार का ये बंगला नेताओं के लिए है राजनीतिक ‘कब्रगाह’, जो गया हुआ बर्बाद
Shanu Sharma
2024/10/14 13:29:25 IST
कुर्सी पर नहीं टीक पाते
बिहार में एक ऐसा सरकारी बंगला है जहां जानें के बाद कोई भी अपनी कुर्सी पर टीक नहीं पाता है.
Credit: बिहार में एक ऐसा सरकारी बंगला है जहां जानें के बाद कोई भी अपनी कुर्सी पर टीक नहीं पाता है.सम्राट चौधरी नए मालिक
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अब 5 देश रत्न मार्ग पर बने इस बंगले के नए मालिक बनकर आए हैं.
Credit: Social Mediaपूजा-पाठ के साथ एंट्री
दशहरा के दिन उन्होंने पूजा पाठ कर के घर में एंट्री ली है.
Credit: Social Mediaघर के अंदर सत्ता से बाहर
हाालंकि कहा जाता है कि जो भी इस घर में जाता है वो सत्ता से बाहर हो जाता है
Credit: Social Media7 डिप्टी सीएम बदल गए
2015 से अबतक इस घर में 7 डिप्टी सीएम रह चुके हैं और सभी ने अपनी कुर्सी खो दी है.
Credit: Social Mediaतेजस्वी यादव पिछले किराएदार
इनसे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इस घर में रहते थे, लेकिन सीएम नीतीश कुमार के पलटी के कारण उन्हें अपना पद खोना पड़ा.
Credit: Social Mediaबंगला तोड़ने की मांग
हालांकि कुछ नेताओं ने इस बंगले को तोड़कर उस जगह पर नया घर बनाने की बात कही है.
Credit: Social Mediaभूत बंगला का मिला नाम
वहीं कुछ नेताओं ने तो इसे भूत बंगला घोषित कर दिया है.
Credit: Social Mediaसम्राट चौधरी का क्या होगा
अब देखने वाली बात यह है कि क्या सम्राट चौधरी इस बंगले में टीक पाते हैं या उन्हें भी अपनी गद्दी छोड़नी पड़ेगी.
Credit: Social Media