बिहार का ये बंगला नेताओं के लिए है राजनीतिक ‘कब्रगाह’, जो गया हुआ बर्बाद


Shanu Sharma
2024/10/14 13:29:25 IST

कुर्सी पर नहीं टीक पाते

    बिहार में एक ऐसा सरकारी बंगला है जहां जानें के बाद कोई भी अपनी कुर्सी पर टीक नहीं पाता है.

Credit: बिहार में एक ऐसा सरकारी बंगला है जहां जानें के बाद कोई भी अपनी कुर्सी पर टीक नहीं पाता है.

सम्राट चौधरी नए मालिक

    बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अब 5 देश रत्न मार्ग पर बने इस बंगले के नए मालिक बनकर आए हैं.

Credit: Social Media

पूजा-पाठ के साथ एंट्री

    दशहरा के दिन उन्होंने पूजा पाठ कर के घर में एंट्री ली है.

Credit: Social Media

घर के अंदर सत्ता से बाहर

    हाालंकि कहा जाता है कि जो भी इस घर में जाता है वो सत्ता से बाहर हो जाता है

Credit: Social Media

7 डिप्टी सीएम बदल गए

    2015 से अबतक इस घर में 7 डिप्टी सीएम रह चुके हैं और सभी ने अपनी कुर्सी खो दी है.

Credit: Social Media

तेजस्वी यादव पिछले किराएदार

    इनसे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इस घर में रहते थे, लेकिन सीएम नीतीश कुमार के पलटी के कारण उन्हें अपना पद खोना पड़ा.

Credit: Social Media

बंगला तोड़ने की मांग

    हालांकि कुछ नेताओं ने इस बंगले को तोड़कर उस जगह पर नया घर बनाने की बात कही है.

Credit: Social Media

भूत बंगला का मिला नाम

    वहीं कुछ नेताओं ने तो इसे भूत बंगला घोषित कर दिया है.

Credit: Social Media

सम्राट चौधरी का क्या होगा

    अब देखने वाली बात यह है कि क्या सम्राट चौधरी इस बंगले में टीक पाते हैं या उन्हें भी अपनी गद्दी छोड़नी पड़ेगी.

Credit: Social Media
More Stories