तेज तर्रार पूर्व IAS अफसर हुए JDU में शामिल, जानिए कौन हैं मनीष वर्मा?
India Daily Live
2024/07/10 09:57:19 IST
मनीष वर्मा का घर
मनीष कुमार का जन्म 1974 में बिहार के नालंदा में हुआ था. नीतीश कुमार की जाति से ही मनीष वर्मा भी आते हैं.
Credit: Social Mediaमनीष वर्मा का करियर
वर्ष 2000 के आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा 2012 तक ओडिशा में काम करते रहे. इसके बाद उन्हें इंटर स्टेट डेपुटेशन पर 5 साल के लिए बिहार लाया गया.मनीष वर्मा पटना और पूर्णिया के डीएम भी रह चुके हैं.
Credit: Social Mediaसीएम नीतीश कुमार से कब मिले मनीष?
साल 2012 में जब मनीष पटना के डिस्टिक मजिस्ट्रेट बने उसके 5 साल बाद उन्हें सीएम का सचिव बना दिया गया तभी से पूर्व IAS मनीष वर्मा मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने लगे.
Credit: Social Mediaमनीष वर्मा की ओडिशा वापसी?
साल 2018 में भारत सरकार की ओर से IAS अधिकारी मनीष वर्मा को फिर से ओडिशा भेजने का फरमान आया लेकिन इस बार उन्होंने जाने से इनकार कर दिया और फिर वर्ष लेकर अपनी नौकरी छोड़ दी.
Credit: Social Mediaमनीष वर्मा ने कब की राजनीति में एंट्री?
2024 के लोकसभा चुनाव में मनीष कुमार चुनाव प्रचार में नजर आए थे. माना जाता है कि 2018 में नौकरी छोड़ने के बाद से ही मनीष ने पर्दे के पीछे से राजनीति में एंट्री कर ली थी. सक्रियता लोकसभा चुनाव में दिखीं.
Credit: Social Mediaमनीष वर्मा JDU में शामिल
पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा कल यानी मंगलवार को नीतीश कुमार के जेडीयू पार्टी में शामिल हो गए हैं.
नीतीश कुमार के बाद कौन?
चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आने वाले समय में मनीष कुमार वर्मा को अपना उत्तराधिकारी बना सकते हैं.
Credit: Social Mediaक्यों नीतीश के करीबी है मनीष वर्मा?
पूर्व आईएएस मनीष कुमार वर्मा कुर्मी जाति से आते हैं. खबर है कि इसलिए नीतिश कुमार मनीष को राजनीति में आगे बढ़ा सकते हैं. क्योंकि सीएम नीतीश कुमार भी इसी जाति से आते हैं.
मनीष वर्मा ने क्या कहा?
जेडीयू में शामिल होने के बाद पूर्व IAS अधिकारी मनीष वर्मा ने कहा, 'मुख्यमंत्री से प्रभावित होकर सेवा भाव से जदयू में आया हूं, जो भी काम दिया जाएगा, उसे पूरा करूंगा.
Credit: Social Mediaमनीष ने की सीएम नीतीश कुमार की तारिफ
पूर्व IAS अधिकारी मनीष कुमार ने कहा, 'नीतीश कुमार से मैंने काफी कुछ सीखा है, वह बहुत अनुभवी हैं.'
Credit: Social Media