बड़े टूर्नामेंट्स के सरदार हैं युवराज सिंह, देखें ट्रॉफियों की पूरी लिस्ट
Praveen
2025/03/18 10:24:41 IST
14 ट्रॉफी में जीत
युवराज ने अपने करियर के दौरान कुल 14 ट्रॉफी जीती हैं और वे बड़े टूर्नामेंट के सरदार रहे हैं. इसमें लीग क्रिकेट भी शामिल हैं.
Credit: Social Mediaअंडर-15 वर्ल्ड कप
युवराज सिंह अंडर-15 वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा रहे हैं.
Credit: Social Mediaअंडर-19 वर्ल्ड कप
पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप भी जीता है.
Credit: Social Mediaटी-20 वर्ल्ड कप
युवराज टी-20 वर्ल्ड कप में भी जीत का हिस्सा रहे हैं.
Credit: Social Mediaक्रिकेट वर्ल्ड कप
सिंह ने वर्ल्ड कप 2011 में इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था.
Credit: Social Mediaचैंपियंस ट्रॉफी
युवराज सिंह 2002 चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा रहे थे, जो भारत और श्रीलंका के बीच ड्रॉ रहा था.
Credit: Social Mediaआईपीएल 2016
युवराज ने साल 2016 में हैदराबाद से खेलते हुए आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया था.
Credit: Social Mediaदलीप ट्रॉफी
युवराज दलीप ट्रॉफी का भी हिस्सा रहे हैं.
Credit: Social Media साल्वे चैलेंजर्स ट्रॉफी
पूर्व स्टार खिलाड़ी ने साल्वे चैलेंजर्स ट्रॉफी को भी जीता है.
Credit: Social Mediaबीसीसीआई कॉर्पोरेट ट्रॉफी
युवराज सिंह ने बीसीसीआई कॉर्पोरेट ट्रॉफी भी अपने नाम की है.
Credit: Social Mediaईरानी कप
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने ईरानी कप को भी अपने नाम किया है.
Credit: Social Mediaटी-10 लीग
सिंह ने टी-10 लीग भी जीता है और वे टीम का हिस्सा रहे हैं.
Credit: Social Mediaरोड सेफ्टी ट्रॉफी
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने रोड सेफ्टी ट्रॉफी को भी अपने नाम किया है और वे जीत का हिस्सा रहे हैं.
Credit: Social Mediaवर्ल्ड क्रिकेट लीग
युवराज सिंह वर्ल्ड क्रिकेट लीग में भी टीम का हिस्सा रहे हैं.
Credit: Social Mediaइंटरनेशनल मास्टर्स लीग
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 में युवराज भारत की टीम का हिस्सा रहे हैं.
Credit: Social Media