Year Ender 2023: मैच फीस के मामले में सबसे ज्यादा कमाई वाले भारतीय क्रिकेटर्स
Antriksh Singh
2023/12/24 13:35:16 IST
कुल 65 मैच खेले
साल 2023 में अब तक टीम इंडिया ने टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर कुल 65 मैच खेले जिसमें से 45 में जीत हासिल की.
हैरान करने वाले नतीजे
साल 2023 खत्म होने से पहले खिलाड़ियों की मैच फीस का आकलन किया गया तो नतीजे हैरान करने वाले थे.
शुभमन गिल की मोटी कमाई
इस साल विराट कोहली, रोहित शर्मा से ज्यादा मैच फीस कमाई युवा शुभमन गिल ने की है.
गिल सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ी
बात हैरान करती है लेकिन गिल ने ही इस मामले में सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ी हैं. गिल ने 5 टेस्ट, 29 वनडे और 13 टी20 मैच खेले हैं.
कितनी फीस मिलती है
भारतीय खिलाड़ियों को प्रत्येक टेस्ट के लिए 15 लाख रुपए, वनडे के लिए 6 लाख रुपए और टी20 के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं.
टॉप-3
गिल ने इन 47 मैचों में 2 करोड़ 88 लाख रुपए कमाए. रोहित और विराट की मैच फीस से कमाई 2 करोड़ 67 लाख रुपए की रही. दोनों ने गिल से कम मैच खेले.
जडेजा और सिराज टॉप-5 में
रविंद्र जडेजा- 2 करोड़ 67 लाख, मोहम्मद सिराज- 2 करोड़ 46 लाख
6 और 7 नंबर पर कौन?
कुलदीप यादव- 2 करोड़ 7 लाख, सूर्यकुमार यादव- 1 करोड़ 95 लाख. स्काई ने सिर्फ एक ही टेस्ट खेला.
8, 9 और 10 पर कौन?
हार्दिक पांड्या- 1 करोड़ 53 लाख, ईशान किशन- 1 करोड़ 65 लाख और केएल राहुल- 1 करोड़ 92 लाख