WPL Auction 2023: सभी 5 टीमों के कोच, देखें पूरी लिस्ट
Antriksh Singh
2023/12/07 04:43:39 IST
WPL का दूसरा सीजन रेडी
मुंबई में 9 दिसंबर को होगी महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी.
पहले होगी नीलामी
डब्ल्यूपीएल का दूसरा सीजन अगले साल फरवरी-मार्च में हो सकता है
मुंबई इंडियंस हैं मौजूदा चैंपियन
मुंबई इंडियंस ने इस साल 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराया था.
मुंबई के कोच
इस टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और हेड कोच चार्लोट एडवर्ड्स हैं.चार्लोट इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स
डीसी ने मेग लैनिंग को अपना कप्तान बनाया था। इस टीम के हेड कोच जोनाथन बैटी हैं. बैटी इंग्लैंड के खिलाड़ी रह चुके हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आरसीबी ने मौजूदा व्हाइट फर्न्स के मुख्य कोच बेन सॉयर को नियुक्त किया है.इन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में कोचिंग का भी अनुभव हासिल है.
यूपी वॉरियर्स
यूपी वॉरियर्स ने जॉन लुईस को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. ये इंग्लैंड के क्रिकेटर भी रह चुके हैं और वहां कोचिंग का खासा अनुभव रखते हैं.
गुजरात जायंट्स
जीटी की कोचिंग का नेतृत्व राहेल हेन्स करेंगी.ये ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रह चुकी हैं.