WPL 2023 Auction: ये हैं पांच करोड़पति प्लेयर्स, जानें किसपर लगी सबसे महंगी बोली


Gyanendra Sharma
2023/12/09 17:55:18 IST

पांच फ्रेंचाइजी हिस्सा

    मुंबई में विमंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल का ऑक्शन चल रहा है. इसमें पांच फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रही है.

काशवी गौतम सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर

    काशवी गौतम सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर बनीं. उन्हें गुजरात जायंट्स ने बेस प्राइस से 20 गुना ज्यादा कीमत देकर 2 करोड़ रुपए में खरीदा.

वृंदा दिनेश

    नीलामी में वृंदा दिनेश मालामाल हो गईं. यूपी वॉरियर्ज ने उन्हें 1.3 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया. वृंदा का बेस प्राइस मात्र 10 लाख था.

एनाबेल सदरलैंड

    ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को भी 2 करोड़ रुपए में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा, वह सबसे महंगी विदेशी प्लेयर हैं.

शबनम इस्माइल

    साउथ अफ्रीका की शबनम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा है.

फीबी लिचफील्ड

    ऑस्ट्रेलिया की फीबी लिचफील्ड को गुजरात जायंट्स ने एक करोड़ की कीमत में खरीदा है.

More Stories