WC 2023: क्या फाइनल में खेलेंगे शुभमन गिल, जानें क्या है फिटनेस का हाल


Antriksh Singh
2023/11/16 03:29:53 IST

    वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में ओपनर शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों पर 80 रन बनाए.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    गिल इसी मैच में मांसपेशी में खिंचाव के चलते रिटायर हर्ट हुए थे. हालांकि वे पारी के अंत में वापस आए और नाबाद रहे.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    गिल को टूर्नामेंट की शुरुआत में डेंगू हो गया था. इस वजह से वे कुछ मैच नहीं खेल पाए थे. अब उनकी फिटनेस फिर से चर्चा में है.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    गिल ने बताया कि उन्हें डेंगू के बाद हुई कमजोरी के कारण क्रैम्प आया था. सेमीफाइनल में उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    गिल का कहना है कि डेंगू के चलते उनका मसल्स मास पहले की तुलना में थोड़ा कम हो गया है. जिसके चलते उन्हें क्रैम्प इतनी जल्दी आया है.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    अच्छी बात ये है कि शुभमन गिल खुद को पूरी तरह फिट महसूस कर रहे हैं और फाइनल मैच के लिए रेडी हैं.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच उनकी आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड पर होगा

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media

    गिल मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक 8 मैचों में 8 पारियों खेलकर 324 रन बना चुके हैं. फाइनल में उनसे बड़ी उम्मीदें हैं.

Credit: Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media___Social Media
More Stories