सबसे अमीर महिला क्रिकेटर, जो टी20 वर्ल्ड कप में मचाएगी तबाही


India Daily Live
2024/10/03 11:40:29 IST

महिला टी20 विश्व कप 2024

    3 अक्टूबर से यूएई में महिलाओं का टी20 विश्व कप 2024 शुरू होने वाला है, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगी.

Credit: Twitter

सबसे अमीर महिला क्रिकेटर?

    क्या आप जानते हैं कि इस बार T20 वर्ल्ड कप खेल रही कौन सी महिला खिलाड़ी सबसे अमीर है?

Credit: Twitter

एलिसा पेरी

    सबसे अमीर महिला क्रिकेटर का नाम एलिसा पेरी है, जो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की स्टार प्लयेर हैं.

Credit: Twitter

नेटवर्थ कितनी है?

    ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिसा पेरी की कुल नेटवर्थ 14 मिलियन डॉलर की बताई जाती है, भारतीय रुपयों में यह रमक 117 करोड़ से थोड़ी ज्यादा है.

Credit: Twitter

16 साल में डेब्यू

    एलिसा पेरी ने महज 16 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट और सॉकर दोनों में डेब्यू किया कर लिया था.

Credit: Twitter

ऐसा करने वाली पहली प्लेयर

    एलिसा पेरी के नाम सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का रिकॉर्ड दर्ज है. वो ICC और FIFA के वर्ल्ड कप खेलने वाली पहली खिलाड़ी हैं.

Credit: Twitter

2024 में छोड़ा था सॉकर

    साल 2014 में एलिसा पेरी ने क्रिकेट को चुना, जबकि सॉकर को छोड़ दिया. आज वो इस खेल की लीजेंड प्लेयर हैं.

Credit: Twitter

157 टी20 खेले

    एलिसा पेरी ऑस्ट्रेलिया के लिए 157 T20 इंटरनेशनल खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 1956 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter

126 विकेट

    अपने टी20 करियर में इस ऑलराउंडर ने 126 विकेट भी लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया को अपने स्टार प्लेयर से T20 वर्ल्ड कप 2024 में काफी उम्मीदें हैं.

Credit: Twitter
More Stories