LSG के लिए राहुल खेलेंगे या नहीं? संजीव गोयनका ने दिया जवाब
India Daily Live
2024/08/28 22:04:59 IST
संजीव गोयनका और कप्तान केएल की मुलाकात
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल के बीच मीटिंग हुई.
Credit: Social MediaLSG के लिए खेलेंगे या नहीं?
इसके बाद ये कायस लगाने लगे की केएल राहुल आईपीएल के अगले सीजन में टीम के लिए खेलेंगे या नहीं?
Credit: Social Mediaहार के बाद बहस
SRH के खिलाफ हार के बाद राहुल के साथ गोयनका की बहस पिछले सीजन के आईपीएल के चर्चा के विषयों में से एक बन गई थी.
Credit: Social Mediaहम हमेशा मिलते हैं
गोयनका ने पत्रकारों से बातचीत में कहा-देखिए, मैं पिछले तीन सालों से केएल से नियमित रूप से मिलता रहा हूं.
Credit: Social Mediaएलएसजी परिवार
केएल शुरू से ही एलएसजी परिवार का अभिन्न और महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं. उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
Credit: Social Mediaरिटेंशन नियम
गोयनका ने कहा जब तक रिटेंशन नियम नहीं आ जाते, हमने कोई फैसला नहीं लिया है.
Credit: Social Mediaहमारे पास समय
गोयनका ने कहा, हमारे पास सितंबर, अक्टूबर और नवंबर का पूरा समय है, जिसके बाद हम यह तय करेंगे.
Credit: Social Media