जिस हसीना के साथ जुड़ा हार्दिक का नाम, उसकी खूबसूरती देख फैंस घायल
India Daily Live
2024/08/14 14:24:05 IST
हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं.
Credit: Twitterजैस्मीन वालिया
नताशा स्टैनकोविक से तलाक के बाद उनका नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ जुड़ा है.
Credit: Twitterएक ही लोकेशन वाली फोटो
जैस्मीन-हार्दिक ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ताजा फोटो और वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें एक ही लोकेशन दिख रही है.
Credit: Twitterडेट
एक ही लोकेशन वाली हार्दिक-जैस्मीन की फोटोज सामने आने के बाद दोनों की डेटिंग की खबरों ने तूल पकड़ा है.
Credit: Twitterजैस्मीन वालिया कौन
जैस्मीन वालिया ब्रिटिश सिंगर हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री में उनका नाम है.
Credit: Twitterकहां जन्म हुआ
लंदन के एस्सेक्स में जन्मी जैस्मीन के माता-पिता भारतीय मूल के हैं.
Credit: Twitterम्यूजिक इंडस्ट्री
जैस्मीन ने 2014 में म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा था, आज वो बड़ा नाम हैं.
Credit: Twitter 'बॉम डिगी' से बड़ा ब्रेक
साल 2017 में उन्हें 'बॉम डिगी' के जरिए सबसे बड़ा ब्रेक मिला, जिसके बाद वो भारत में भी फेमस हो गईं.
Credit: Twitterइन भाषाओं में गाने
जैस्मीन वालिया अंग्रेजी, पंजाबी और हिंदी में गाने जारी कर चुकी हैं.
Credit: Twitter 'बॉम डिगी डिगी' सॉन्ग
बॉलीवुड फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के लिए 'बॉम डिगी डिगी' सॉन्ग के रीमेक ने जैस्मीन को हिदुस्तान में पहचान दिलाई.
Credit: Twitterसोशल मीडिया सेंसेशन
जैस्मीन सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 6.4 लाख फॉलोअर्स हैं,
Credit: Twitter बोल्ड और सेंसेशनल तस्वीरें
जैस्मीन वालिया अक्सर अपनी बोल्ड और सेंसेशनल तस्वीरें पोस्ट करती हैं. वो किसी मॉडल से कम नहीं लगतीं.
Credit: Twitter