कौन हैं गुरजपनीत सिंह जो बनें 'सिंग इस किंग', पुजारा को पिला दिया पानी


India Daily Live
2024/10/14 17:08:02 IST

गुरजपनीत सिंह

    गुरजपनीत सिंह ने तमिलनाडु की ओर से रणजी ट्रॉफी के पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींच.

6 विकेट लिए

    गुरजपनीत ने 14 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए, जिससे तमिलनाडु को सौराष्ट्र पर जीत मिली.

94 रनों पर सिमटी सौराष्ट्र

    सौराष्ट्र की दूसरी पारी सिर्फ 94 रनों पर सिमट गई, जिसमें गुरजपनीत का अहम योगदान रहा.

चेतेश्वर पुजारा को किया आउट

    गुरजपनीत ने चेतेश्वर पुजारा को भी डक पर आउट करके कई बड़े दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर खींचा है..

कोहली को भी किया था आउट

    नेट प्रैक्टिस के दौरान गुरजपनीत ने विराट कोहली को भी क्लीन बोल्ड किया था.

चर्चा का विषय

    कोहली के विकेट के बाद गुरजपनीत सिंह चर्चा का विषय बने थे.

कोहली ने दी थी सलाह

    कोहली ने बाद में युवा गेंदबाज को उनकी मेहनत और खेल पर सलाह दी.

तमिलनाडु को मिली जीत

    इस जीत से तमिलनाडु ने सौराष्ट्र को पारी और 70 रनों से हराया और 7 अंक हासिल किए.

'सिंग इस किंग'

    गुरजपनीत के इस शानदार प्रदर्शन ने उन्हें 'सिंग इस किंग' का खिताब दिलाया.

More Stories