कौन हैं सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन 'ग्रैंडमास्टर' डी गुकेश?


Gyanendra Sharma
2024/12/12 19:34:43 IST

चेस के नए चैंपियन

    भारत के डी गुकेश चेस के नए चैंपियन बन गए हैं. सिंगापुर में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.

Credit: Social Media

सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन

    गुकेश चेस के इतिहास में सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बन गए है. उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन लिरेन को हराया.

Credit: Social Media

18वें वर्ल्ड चेस चैंपियन

    18 साल की उम्र में भारत के गुकेश ने वर्ल्ड चैंपियन बनकर रिकॉर्ड बना दिया. खास बात ये है कि वो 18वें वर्ल्ड चेस चैंपियन भी हैं.

Credit: Social Media

कौन हैं डी गुकेश?

    डी गुकेश का जन्म 29 मई, 2006 को चेन्नई में हुआ था। उनके पिता, डॉ. रजनीकांत, कान, नाक और गले के सर्जन हैं, जबकि उनकी मां डॉ. पद्मा एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट हैं.

Credit: Social Media

गुकेश का परिवार

    गुकेश एक तेलुगु परिवार से हैं और उन्होंने सात साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू किया.

Credit: Social Media

अंडर-9 वर्ग में पहला खिताब

    गुकेश ने 2015 में एशियाई स्कूल शतरंज चैंपियनशिप के अंडर-9 वर्ग में अपना पहला पुरस्कार जीता. उस जीत के बाद उन्होंने 2018 में अंडर 12 वर्ग में विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप में जीत हासिल की.

Credit: Social Media

जीत चुके हैं कई खिताब

    12 वर्ष की छोटी सी उम्र में उन्होंने 2018 एशियाई युवा शतरंज चैंपियनशिप में अंडर-12 व्यक्तिगत रैपिड और ब्लिट्ज, अंडर-12 टीम रैपिड और ब्लिट्ज़ और अंडर-12 व्यक्तिगत क्लासिकल प्रारूपों में पांच स्वर्ण पदक जीते.

Credit: Social Media
More Stories