जब पेशावर में चला बाइचुंग भूटिया का जादू, कोच को आ गई बंटवारे की याद
Gyanendra Sharma
2023/12/14 22:56:04 IST
बाइचुंग भूटिया की जन्मदिन
भारतीय फुटबॉल टीम के महान खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. बाइचुंग भूटिया का जन्म 15 दिसंबर 1976 को सिक्किम के तिनकीतम नामक गांव में हुआ था.
फुटबॉल जगत के पोस्टर बॉय
बाइचुंग भूटिया भारतीय फुटबॉल जगत के पोस्टर बॉय हैं. भूटिया ने भारतीय फुटबॉल को नई पहचान दिलाई.
पेशावर में चला जादू
साल 1995 में पेशावर के स्टेडियम में बाइचुग भूटिया का नाम गूंजा था. भूटिया का जादू था जिसने पाकिस्तानी फैंस तक को भी उनका मुरीद बना दिया.
प्री-ओलिंपिक मैच
1995 में भारत प्री-ओलिंपिक मैच खेलने पेशावर गया था. मुकाबला 1-1 की बराबरी पर था. उसी समय बाइचुंग ने हवा में आती गेंद को अपनी छाती पर लिया और उसे घूमकर नेट में डाल दिया.
पूरा स्टेडियम शांत हो गया
इस गेंद को देखकर स्टेडियम में मौजूद सारे दर्शक शांत हो गए. हालांकि कुछ देर के बाद इस शानदार गोल के लिए तालियां बजाने लगे.
कोच को आई बंटवारे की याद
ये नजारा देखकर भारतीय टीम के कोच रुसतम अकरामोव भी काफी हैरान थे. उन्होंने इस गोल के बारे में कहा था, ‘बंटवारे के बाद पाकिस्तान में बसे फैंस भी इस गोल से प्रभावित थे. यह बाइचुंग का जादू था’
2011 को फुटबॉल से रिटायरमेंट
बाईचुंग भूटिया ने 24 अगस्त 2011 को फुटबॉल से रिटायरमेंट का ऐलान किया. फुटबॉल के बाद वह राजनीति में नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं.