T20 वर्ल्ड कप के लिए सहवाग की टीम देखी? चौंका देंगे नाम
India Daily Live
2024/04/24 15:32:29 IST
प्लेइंग 11
सहवाग ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी प्लेइंग 11 टीम चुनी है. आइए जानते हैं उनकी टीम में किस खिलाड़ी को मौका मिला है.
Credit: Social Mediaकप्तान
सहवाग ने रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है.
Credit: Social Mediaजायसवाल को भी मौका
रोहित के साथ यशस्वी जायसवाल को चुना है.
कोहली और पंत
नंबर तीन के लिए विराट कोहलीऔर विकेटकीपर के लिए ऋषभ पंत को चुना है.
Credit: Social Mediaरिंकू सिंह
सहवाग ने अपनी टीम में रिंकू सिंह को भी चुना है.
Credit: Social Mediaऑलराउंडर
ऑलराउंडर की भूमिका के लिए सहवाग ने शिवम दुबे या जडेजा का विकल्प दिया है.
Credit: Social Mediaस्पिनर
स्पिनर के रूप में उन्होंने कुलदीप यादव को चुना है.
Credit: Social Mediaजसप्रीत बुमराह
वहीं, तेज गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा के गेंदबाज और है.
Credit: Social Mediaसंदीप शर्मा
सहवाग ने अपनी टीम में राजस्थान के संदीप शर्मा को चुना है.
Credit: Social Media