ये कैप विराट कोहली के लिए क्यों है खास?


India Daily Live
2024/06/02 13:28:43 IST

टी20 विश्व कप 2024

    1 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो गया है. टीम इंडिया के सभी खिलाडी़ न्यूयॉर्क में मौजूद है.

Credit: Twitter

ICC

    टीम इंडिया को पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है, इससे पहले विराट कोहली को ICC ने खास अवार्ड दिया है.

Credit: Twitter

विराट कोहली

    स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को 'आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2023' से नवाजा गया है.

Credit: Twitter

खास कैप

    चूंकि विराट कोहली फिलहाल न्यूयॉर्क में मौजूद हैं, इसलिए उन्हें यहीं इस अवॉर्ड के साथ खास कैप भी दी गई है.

Credit: Twitter

क्यों खास है कैप

    विराट कोहली की यह कैप इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने तीन बार ये अवार्ड जीता और वे ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने हैं.

Credit: Twitter

2023 में जलवा

    कोहली ने पिछले साल दमदार प्रदर्शन किया था और 2023 में खेले 27 वनडे मैचों में 1377 रन बनाए थे.

Credit: Twitter

वनडे विश्व कप के हीरो

    विराट ने 2023 वनडे विश्व कप के 11 मैचों में 765 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल थे.

Credit: Twitter

वीडियो में दिखा जलवा

    विराट को अवार्ड देने के साथ ही ICC ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोहली की उपलब्धियां दिखाई गई हैं.

Credit: Twitter

टी20 करियर

    विराट कोहली से सभी को उम्मीद है कि वो टी20 विश्व कप 2024 में भी कमाल करेंगे. कोहली के नाम अब तक 117 टी20 में 4037 रन हैं.

Credit: Twitter
More Stories