कोहली के बेटे Akaay की AI फोटो वायरल, फैंस ने लुटाया प्यार
Bhoopendra Rai
2024/02/21 07:45:33 IST
विरुष्का के घर गूंजी किलकारी
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा दोबारा पेरेंट्स बने हैं.
Credit: Twitter20 फरवरी को दी गुड न्यूज
अनुष्का ने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दिया और 20 फरवरी को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस खुशखबरी का ऐलान किया.
Credit: Twitterदुआओं की दरकार
विरुष्का ने लिखा आपकी दुआओं की दरकार है, कृपया इस वक्त हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें.
Credit: Twitterजगह का खुलासा नहीं
विराट कोहली के बेटे का जन्म किस जगह हुआ इस बात का खुलासा नहीं किया गया.
Credit: Twitterअकाय रखा नाम
विराट-अनुष्का ने अपने बेटे का यूनिक नाम 'अकाय' रखा है. जिसकी फोटो अब तक कपल ने शेयर नहीं की है.
Credit: TwitterAI वाली फोटो वायरल
हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने AI के जरिए अकाय की फोटो बनाकर शेयर की हैं. फैंस इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं.
Credit: Twitterफैंस दे रहे बधाई
विराट के फैंस ने AI के जरिए क्रिएट की गई फोटो शेयर कर अपने फेवरेट क्रिकेटर को बधाई दे रहे हैं.
Credit: Twitterखूबसूरत फोटो
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में विराट अपने बेटे अकार को गोद में बिठाए हुए हैं. यह फोटो बहुत प्यारी लग रही है.
Credit: Twitterगोद में अकाय
एक दूसरी फोटो में विराट कोहली अकाय को गोद में लेकर उसका माथा चूम रहे हैं. दोनों के चेहरे पर मुस्कान है.
Credit: Twitterक्या है अकाय का अर्थ
'अकाय' एक संस्कृत का शब्द है. यह एक विशेषण के तौर पर यूज होता है, जिसका अर्थ होता है कि 'जिसका कोई निर्धारित आकार ना हो अर्थात वो निराकार हो'.
Credit: Twitter2017 में की थी शादी
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी रचाई थी. दोनों के घर 2021 में बेटी वामिका ने जन्म लिया था.
Credit: Twitter