कोहली या बाबर...कौन मचाएंगा 2024 में गदर! इस दिग्गज ने चुना अपना बल्लेबाज
Antriksh Singh
2024/01/01 03:58:02 IST
दो बल्लेबाजों का नाम
क्रिकेट के दिग्गज नासिर हुसैन ने अगले साल 2024 में खूब रन बरसाने वाले दो बल्लेबाजों का नाम लिया है
कोहली और बाबर आजम
ये खिलाड़ी हैं- भारत के विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आजम.
निगाहें अगले साल पर
2023 में क्रिकेट का जलवा तो थम गया है, लेकिन अब सबकी निगाहें अगले साल होने वाले मैचों पर टिकी हैं.
कोहली का कमाल का साल
हुसैन के मुताबिक, विराट कोहली 2023 में शानदार फॉर्म में दिखे. वर्ल्ड कप में उनकी बल्लेबाजी कमाल की थी.
क्या बोले नासिर हुसैन
कोहली की तकनीक भी लाजवाब नजर आई. यह सब इस बात का संकेत है कि विराट का मनोबल ऊंचा है और उनका खेल भी लय में है.
कोहली को चुना
ऐसे में हुसैन ने विराट कोहली को उस बल्लेबाज के तौर पर चुना है जो साल 2024 में रनों की बौछार करेगा.
बीता साल का रिकॉर्ड
बीते साल विराट ने 35 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2048 रन बनाए, जिसमें 8 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 66.06 रहा!
बाबर आजम
हुसैन ने कहा कि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए, बाबर आजम को अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
रनों की जरूरत
हुसैन के मुताबिक कप्तानी छोड़कर चुके बाबर आजम को अब रनों की जरूरत है. उनके बल्ले से छक्के चौके निकलने चाहिए.