महारिकॉर्ड के साथ 5 साल बाद वापस लौटा ODI का रियल 'किंग'


Antriksh Singh
2024/01/25 18:34:13 IST

वनडे क्रिकेट के बादशाह

    विराट कोहली एक बार फिर वनडे क्रिकेट के बादशाह बन गए हैं. कोहली को साल 2023 के लिए ICC ODI क्रिकेटर ऑफ ईयर चुना गया है.

बड़ा खास साल

    वर्ल्ड कप में कोहली ने कुल 765 रन बनाए थे. उन्होंने 2023 में ही वनडे क्रिकेट में अपने 50वें शतक का भी रिकॉर्ड बनाया.

पूरे साल का रिकॉर्ड

    27 मैचों में 1377 रन, औसत 72.47, 6 शतक और 8 अर्धशतक

बना दिया महा रिकॉर्ड

    कोहली एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने चार बार वनडे प्लेयर ऑफ ईयर का अवॉर्ड जीता है.

कब-कब जीते ये अवॉर्ड

    कोहली ने 2012, 2017, 2018 के बाद अब 2023 में ये अवॉर्ड जीता है.

कोहली के नाम ICC अवॉर्ड

    कोहली को क्रिकेटर ऑफ डिकेड, क्रिकेटर ऑफ ईयर 2017 और 2018 जैसे अवॉर्ड मिल चुके हैं

वनडे, टेस्ट में ये अवॉर्ड भी मिले

    इसके अलावा कोहली को दशक का वनडे क्रिकेटर, 2018 का टेस्ट प्लेयर ऑफ ईयर भी मिल चुका है.

एक ICC अवॉर्ड ये भी

    कोहली को 2019 में स्पिरिट ऑफ ईयर अवॉर्ड भी मिल गया है. ये खेल भावना के लिए है.

कुल कितने ICC अवॉर्ड

    कोहली के नाम अब 10 आईसीसी अवॉर्ड हो चुके हैं. दूसरे नंबर पर संगकारा और धोनी जैसे खिलाड़ियों के नाम सिर्फ 4-4 ऐसे अवॉर्ड हैं.

More Stories