
बदल गया है चीकू, बात करना बंद कर दिया! अमित मिश्रा का छलका दर्द
India Daily Live
2024/07/16 14:38:55 IST

विराट बदल गया
अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा ने हाल ही में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के स्वभाव में आए अंतर के बारे में बात की.
Credit: Social media
रोहित शर्मा पहले जैसा ही है
अमित मिश्रा ने कहा रोहित शर्मा पहले दिन से एक जैसे रहे, जबकि कोहली के व्यक्तित्व में सफलता के बाद बहुत बड़ा बदलाव आया.
Credit: Social media
रिश्ता पहले जैसा नहीं
एक क्रिकेटर के तौर पर मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन अब उनके साथ पहले जैसा रिश्ता नहीं रहा.
Credit: Social mediaबातचीत करना बंद
मिश्रा ने कहा मैंने विराट को बहुत बदलते देखा है. हमने लगभग बातचीत करना बंद कर दिया था.
Credit: Social mediaचीकू पहले जैसा नहीं रहा
उन्होंने कहा कि मैं चीकू को तब से जानता हूं जब वह 14 साल का था, जब वह समोसे खाता था, जब उसे हर रात पिज्जा की जरूरत होती थी.
Credit: Social mediaकप्तान कोहली अगल था
'लेकिन जिस चीकू को मैं जानता था और कप्तान विराट कोहली में बहुत अंतर है.'
Credit: Social mediaकोहली ने कराई थी वापसी
मिश्रा ने कहा कि विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 2016 में मेरी वापसी सीरीज में मदद की थी.
Credit: Social media