2024 में कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली


Antriksh Singh
2024/01/02 05:34:32 IST

2024 में रिकॉर्ड तोड़ने के मौके

    2023 विराट कोहली का साल शानदार रहा. उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े और नए बनाए. 2024 में भी कई रिकॉर्ड तोड़ने के मौके हैं.

तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड टूटेगा

    वनडे में 14000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बनने के लिए सिर्फ 152 रन की जरूरत है. सचिन ने 350 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था.

टी20 रिकॉर्ड

    टी20 में 12000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बनने के लिए सिर्फ 35 रन की जरूरत है. विराट फिलहाल गेल, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड के बाद चौथे स्थान पर हैं.

सचिन का रिकॉर्ड

    इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत के प्रमुख रन-स्कोरर बनने का एक मौका. इसके लिए विराट को 544 रन की जरूरत है.

इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड

    इंग्लैंड के खिलाफ सभी प्रारूपों में भारत के प्रमुख रन-स्कोरर बनने के लिए विराट को 21 रन की जरूरत है.

अंग्रेजों के खिलाफ एक और रिकॉर्ड

    वह 30 रन दूर हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ 4000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनें.

तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड भी हद में

    घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के लिए विराट को 5 शतक की जरूरत है. सचिन तेंदुलकर के नाम 42 शतक का रिकॉर्ड है.

राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

    वेस्टइंडीज में भारत के शीर्ष रन-स्कोरर बनने के लिए विराट को 322 रन की जरूरत है. राहुल द्रविड़ 1919 रन के साथ पहले स्थान पर हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड

    न्यूजीलैंड के खिलाफ बतौर भारतीय बल्लेबाज सर्वाधिक शतक लगाने के लिए विराट को 1 शतक की जरूरत है. विराट और सचिन के नाम 9-9 शतक दर्ज हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड

    बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में भारत के प्रमुख रन-स्कोरर बनने के लिए विराट को 383 रन की जरूरत है. सचिन तेंदुलकर 820 रन के साथ शीर्ष पर हैं.

More Stories