विराट कोहली ने PUMA से तोड़ा रिश्ता, नई कपंनी से करोड़ों की डील!
Gyanendra Sharma
2024/02/07 21:12:37 IST
क्रिकेट से दूर हैं विराट
विराट कोहली फिलहाल क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. बताया जा रहा है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.
PUMA के साथ डील खत्म
इस बीच विराट कोहली नेो एक बड़ा करार कर लिया है. उन्होंने PUMA के साथ अपना डील खत्म कर दिया है.
नया करार
विराट कोहली ने अब Agilitas Sports के साथ करार कर लिया है. अब विराट इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर होंगे.
2017 में PUMA से जुड़े विराट
2017 में विराट कोहली ने PUMA के साथ डील की थी. यह भारत में कंपनी का सबसे बड़ी डील थी.
अभिषेक गांगुली का हाथ
PUMA इंडिया के हेड रहे अभिषेक गांगुली ने ही विराट कोहली को Agilitas Sports के साथ जोड़ा है.
कंपनी होंगे शेयर
Agilitas Sports में विराट कोहली का कुछ हिस्सा भी होगा. हालांकि अभी ये मालूम नहीं है कि ये करार कितने की हुई है.
हो सकती है सबसे बड़ी डील
मार्केट के जानकारों का मानना है कि ये डील अब तक की सबसे बड़ी डील हो सकती है.