India Daily Webstory

विनेश फोगाट को चाहिए 4 करोड़ और प्लॉट, सरकार को बताई अपनी मांग


Gyanendra Sharma
Gyanendra Sharma
2025/04/10 13:01:06 IST
विनेश फोगाट की चिट्ठी

विनेश फोगाट की चिट्ठी

    पहलवान और जुलाना की कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने हरियाणा सरकार के ऑफर पर अपनी मांग की चिट्ठी दी है.

India Daily
Credit: Social Media
क्या रखी मांग?

क्या रखी मांग?

    फोगाट ने चार करोड़ रुपये कैश प्राइज और प्लॉट दोनों की मांग की है.

India Daily
Credit: Social Media
सरकारी ऑफर

सरकारी ऑफर

    विनेश फोगाट को सरकारी नौकरी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में प्लॉट और 4 करोड़ रूपये कैश प्राइज लेने के लिए ऑफर किया गया है.

India Daily
Credit: Social Media
विनेश फोगाट ने की मांग

विनेश फोगाट ने की मांग

    अब विनेश फोगाट के चिट्ठी लिखकर अपनी मांग सरकार को बता दी है. विनेश को इनमें से एक विकल्प चुनना है.

India Daily
Credit: Social Media
क्यों चुना प्लाट का विकल्प?

क्यों चुना प्लाट का विकल्प?

    दरअसल विनेश विधायक बन चुकी हैं. ऐसे में उनके सामने नगद पुरस्कार व प्लाट का ही विकल्प मौजूद है.

India Daily
Credit: Social Media
ओलंपिक में मेडल से चुकीं

ओलंपिक में मेडल से चुकीं

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया था कि मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट को प्रदेश की खेल नीति के तहत स्पेशल केस मानकर उन्हें लाभ देने को उनसे विकल्प लेने का निर्णय लिया है.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories