UP T20 League 2024 के टॉप 5 रन स्कोरर, जिन्होंने बल्ले से तबाही मचाई


India Daily Live
2024/09/15 09:02:01 IST

यूपी टी20 लीग 2024

    यूपी टी20 लीग 2024 का फाइनल 14 सितंबर को हुआ, जिसमें मेरठ मावेरिक्स की टीम चैंपियन बनी है.

Credit: Twitter

फाइनल किसने जीते

    फाइनल मुकाबले में समीर रिजवी की कप्तानी वाली कानपुर की टीम को मेरठ मावेरिक्स 5 विकेट से मात दी.

Credit: Twitter

टॉप 5 बल्लेबाज

    इस सीजन 5 ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बैटिंग से सभी का दिल जीता. जानिए इनके बारे में...

Credit: Twitter

1. स्वास्तिक चिकारा (मेरठ मावेरिक्स)

    चैंपियन बनी मेरठ के इस ओपनर ने 12 मैचों में 49.09 की औसत और 185 के स्ट्राइक रेट से 499 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 30 चौके और 47 छक्के भी निकले.

Credit: Twitter

2. समीर रिजवी (कानपुर सुपरस्टार्स)

    कानपुर सुपरस्टार्स के कप्तान रिजवी ने 13 मैचों में 42.55 की औसत से 468 रन बनाए. इस सीजन 31 चौके और 32 छक्के निकले.

Credit: Twitter

3. माधव कौशिक (मेरट मेवरिक्स)

    मेरठ टीम के कप्तान माधव का बल्ला भी खूब चला. उन्होंने 12 मैचों में 61 की औसत और 146.99 के स्ट्राइक रेट से 366 रन बनाए हैं.

Credit: Twitter

4. आदर्श सिंह (कानपुर सुपरस्टार्स)

    इस बल्लेबाज ने 13 मैचों में 25.67 की औसत और 118 के स्ट्राइक रेट से 308 रन किए हैं. उनका हाई स्कोर 85 रन रहा. वो 20 चौके और 14 छक्के लगा चुके हैं.

Credit: Twitter

5. अक्षदीप नाथ (गोरखपुर लायंस)

    10 मैचों में 41.29 की औसत और 120 के स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए हैं. हाई स्कोर 59 रन रहा. 27 चौके और 7 छक्के भी लगाए.

Credit: Twitter
More Stories