6 मैचों में 21 विकेट, क्रिकेट जगत की नई सनसनी, बल्लेबाजों के उड़ाए होश
Bhoopendra Rai
2024/02/08 13:52:06 IST
क्रिकेट जगत की नई सनसनी
विश्व क्रिकेट को एक और स्टार गेंदबाज मिलने जा रहा है, 17 साल के इस खिलाड़ी का नाम क्वेना मफाका है, जो अंडर 19 विश्व कप 2024 में गेंद से कहर परपा रहे हैं.
Credit: Twitterक्वेना मफाका
भले ही साउथ अफ्रीका फाइनल में नहीं पहुंच पाई, लेकिन क्वेना मफाका ने घातक गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया. उनके नाम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 21 विकेट हैं.
Credit: Twitterलीड विकेट टेकर हैं मफाका
क्वेना मफाका ने लगभग सभी टीमों के खिलाफ आग उगलती गेंदबाजी से कमाल किया. उनके सामने अच्छे-अच्छे बैटर टिक नहीं पाए.
Credit: Twitter6 मैचों में 21 विकेट
मफाका 6 मैचों में 21 विकेट के साथ नंबर एक पर हैं. 21 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. उन्होंने 3.81 की इकॉनमी से रन दिए हैं, जो बेहद शानदार है.
Credit: Twitterजोहांसबर्ग में जन्म हुआ
क्वेना मफाका बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. 8 मार्च 2006 को जोहांसबर्ग में जन्मे इस गेंदबाज की उम्र अभी 17 साल 306 दिन है. वो बाएं हाथ के बैटिंग भी करते हैं.
Credit: Twitterअंडर 19 और अफ्रीका ए के लिए खेल चुके
मफाका अंडर 19 और साउथ अफ्रीका ए के लिए खेल चुके हैं. साउथ अफ्रीका टी20 लीग में वो पार्ल रॉयल्स का हिस्सा हैं. उन्हें लंबी रेस का खिलाड़ी माना जा रहा है.
Credit: Twitterक्या है सपना
मफाका दिग्गज गेंदबाज रहे डेल स्टेन को अपना आदर्श मानते हैं. उनकी तुलना कगिसो रबाडा से हो रही है. विराट कोहली का विकेट लेना इस गेंदबाज का सपना है.
Credit: Twitterबनाया ये खास रिकॉर्ड
क्वेना मफाका अंडर 19 विश्व कप 2024 में 3 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. वह 3 बार 5 विकेट हासिल करने वाले वह दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं.
Credit: Twitterइन टीमों के खिलाफ 5-5 विकेट लिए
इस गेंदबाज ने जिम्बाब्वे, श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ 5-5 शिकार किए थे. उनके बढ़िया प्रदर्शन के दम पर टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया.
Credit: Twitterपिता फुटबॉलर रहे
मफाका के पिता मबोए मफाका एक फुटबॉलर रहे हैं, जबकि मां रायसिबे एथेलेटिक्स में नाम कर चुकी हैं. उनका एक भाई है, जो क्रिकेट खेलता है.
Credit: Twitterस्पोर्ट्स फैमिली से आते हैं मफाका
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेन मफाका एक एक स्पोर्ट्स फैमिली से आते हैं. क्रिकेट के अलावा वो रग्बी, फुटबॉल और हॉकी भी खेल चुके हैं.
Credit: Twitterक्रिकेट करियर कैसा है?
क्वेना मफाका ने अभी तक 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें 7 विकेट निकाले. वो 2 लिस्ट ए मैचों में 3 शिकार कर चुके हैं. टी20 के 5 मैचों में इस गेंदबाज के नाम 6 विकेट हैं.
Credit: Twitter