Under 19 WC 2024: सबसे बड़ा हीरो, जो बना 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'
India Daily Live
2024/02/12 13:44:17 IST
अंडर 19 विश्व कप 2024
अंडर 19 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी है. उसने फाइनल में भारत को 79 रनों से हराया.
Credit: Twitterक्वेना मफाका
खिताबी मुकाबला होने के बाद ICC ने इस पूरे टूर्नामेंट के हीरो के तौर पर क्वेना मफाका को चुना है.
Credit: Twitterपूरे विश्व कप में छाए रहे
साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के इस युवा तेज गेंदबाज ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है.
Credit: Twitter6 मैचों में 21 शिकार
क्वेना मफाका ने 6 मैचों में 21 शिकार किए हैं. वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
Credit: Twitter3.81 की इकॉनमी
17 साल के क्वेना मफाका ने 3.81 की इकॉनमी से रन दिए हैं. 21 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
Credit: Twitterरेस में थे 4 खिलाड़ी
आईसीसी ने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' की रेस में ह्यूज वेईबगन, उदय सहारन, ज्वेल एंड्रयू और उबैद शाह शामिल थे.
Credit: Twitterसभी का दिल जीता
इन चारों खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी, लेकिन आखिर में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मफाका चुने गए.
Credit: Twitterडेल स्टेन को अपना आदर्श मानते हैं
क्वेना मफाका डेल स्टेन को अपना आदर्श मानते हैं. विराट कोहली का विकेट लेना उनका सपना है. फैंस ने उन्हें बेबी रबाडा नाम दिया है.
Credit: Twitterअफ्रीका को मिला नया स्टार
मफाका साउथ अफ्रीका ए और अंडर 19 टीम के लिए खेल चुके हैं. उन्हें अफ्रीकी टीम का फ्यूचर भी कहा जा रहा है.
Credit: Twitter