India Daily Webstory

Under 19 WC 2024: सबसे बड़ा हीरो, जो बना 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट'


India Daily Live
India Daily Live
2024/02/12 13:44:17 IST
अंडर 19 विश्व कप 2024

अंडर 19 विश्व कप 2024

    अंडर 19 विश्व कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी है. उसने फाइनल में भारत को 79 रनों से हराया.

India Daily
Credit: Twitter
क्वेना मफाका

क्वेना मफाका

    खिताबी मुकाबला होने के बाद ICC ने इस पूरे टूर्नामेंट के हीरो के तौर पर क्वेना मफाका को चुना है.

India Daily
Credit: Twitter
पूरे विश्व कप में छाए रहे

पूरे विश्व कप में छाए रहे

    साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के इस युवा तेज गेंदबाज ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है.

India Daily
Credit: Twitter
6 मैचों में 21 शिकार

6 मैचों में 21 शिकार

    क्वेना मफाका ने 6 मैचों में 21 शिकार किए हैं. वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

India Daily
Credit: Twitter
3.81 की इकॉनमी

3.81 की इकॉनमी

    17 साल के क्वेना मफाका ने 3.81 की इकॉनमी से रन दिए हैं. 21 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.

India Daily
Credit: Twitter
रेस में थे 4 खिलाड़ी

रेस में थे 4 खिलाड़ी

    आईसीसी ने 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' की रेस में ह्यूज वेईबगन, उदय सहारन, ज्वेल एंड्रयू और उबैद शाह शामिल थे.

India Daily
Credit: Twitter
सभी का दिल जीता

सभी का दिल जीता

    इन चारों खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी, लेकिन आखिर में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मफाका चुने गए.

India Daily
Credit: Twitter
डेल स्टेन को अपना आदर्श मानते हैं

डेल स्टेन को अपना आदर्श मानते हैं

    क्वेना मफाका डेल स्टेन को अपना आदर्श मानते हैं. विराट कोहली का विकेट लेना उनका सपना है. फैंस ने उन्हें बेबी रबाडा नाम दिया है.

India Daily
Credit: Twitter
अफ्रीका को मिला नया स्टार

अफ्रीका को मिला नया स्टार

    मफाका साउथ अफ्रीका ए और अंडर 19 टीम के लिए खेल चुके हैं. उन्हें अफ्रीकी टीम का फ्यूचर भी कहा जा रहा है.

India Daily
Credit: Twitter
More Stories