India Daily Webstory

U19 WC 2024: फाइनल में दगा दिए कप्तान, कैफ-कोहली से उदय तक सब फ्लॉप


Gyanendra Sharma
Gyanendra Sharma
2024/02/11 23:41:50 IST
फाइनल में मिली हार

फाइनल में मिली हार

    भारत टीम एक और आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल हार गया. अंडर-19 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनों से हरा दिया.

India Daily
उदय सहारन फ्लॉप

उदय सहारन फ्लॉप

    मैच में भारतीय कप्तान उदय सहारन महज 8 रन बनाकर आउट हुए. उदय के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

India Daily
फ्लॉप कप्तानों की लिस्ट

फ्लॉप कप्तानों की लिस्ट

    वे भी उन कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो फाइनल में कुछ खास नहीं कर सके. इस लिस्ट में मोहम्मद कैफ और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.

India Daily
उनमुक्त चंद

उनमुक्त चंद

    इतिहास को देखें तो इसमें उनमुक्त चंद को छोड़कर कोई भी कप्तान फाइनल में सफल नहीं रहा है.

India Daily
कप्तान फाइनल में नहीं चले

कप्तान फाइनल में नहीं चले

    विराट कोहली, मोहम्मद कैफ और पृथ्वी शॉ समेत सभी कप्तान फाइनल में सस्ते में आउठ हुए. लिस्ट में उदय सहारन का नाम भी शामिल हो गया.

India Daily
मोहम्मद कैफ

मोहम्मद कैफ

    अंडर 19 विश्व कप 2000 में भारत के मोहम्मद कैफ ने फाइनल में 18 रन बनाकर आउट हुए थे.

India Daily
विराट कोहली

विराट कोहली

    विराट कोहली ने 2008 में अंडर-19 की कप्तानी की थी. वे 19 रन बनाकर आउट हुए थे.

India Daily
ईशान किशन

ईशान किशन

    ईशान किशन ने 2016 में कप्तानी की. वे फाइनल में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे.

India Daily
पृथ्वी शॉ, प्रियम गर्ग और यश धुल

पृथ्वी शॉ, प्रियम गर्ग और यश धुल

    पृथ्वी शॉ 2018 में 29 रन बनाकर आउट हुए. प्रियम गर्ग 2020 में 7 रन बनाकर चलते बने. यश धुल 2022 में 17 रन बनाकर आउट हुए थे.

India Daily
More Stories