सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाली 5 टीमें, नंबर 1 पर कौन?
India Daily Live
2024/09/13 14:36:19 IST
टेस्ट क्रिकेट
टेस्ट क्रिकेट का इतिहास 147 साल से भी ज्यादा पुराना है. इसकी आधिकारिक शुरुआत 15 मार्च 1877 को हुई थी.
Credit: Twitterपहला मैच
पहला मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 45 रनों से जीत दर्ज की थी.
Credit: Twitterसबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और भारत शामिल हैं.
Credit: Twitter1. ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 866 मैच खेले, जिनमें 414 जीते और उसे 236 में हार मिली. 2 मुकाबले ड्रा रहे और 2 टाई हुए हैं.
Credit: Twitter2. इंग्लैंड
इस टीम ने अब तक 1077 मैच खेले हैं, जिनमें से 397 जीते जबकि 325 मुकाबले गंवाए हैं. 355 मैच ड्रा भी रहे.
Credit: Twitter3. वेस्टइंडीज
इस टीम ने अब तक 580 मैचों खेले, जिनमें से 183 जीते, जबकि 214 में हार मिली. 182 मुकाबले ड्रा रहे, जबकि एक टाई रहा.
Credit: Twitter4. साउथ अफ्रीका
इस देश ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक 466 मैचों में 179 जीत हासिल कीं, जबकि 161 मैचों में हार मिली. 126 मैच ड्रा रहे.
Credit: Twitter5. भारत
भारत ने अब तक 579 मैच खेले, जिनमें से 178 मैच जीते, जबकि 178 में हार मिली. 222 मैच ड्रा रहे. एक मुकाबला टाई भी हुआ.
Credit: Twitter