वो 5 दिग्गज, जिन्होंने World Cup में निकाले सबसे ज्यादा विकेट


India Daily Live
2024/06/22 17:37:25 IST

टी20 विश्व कप 2024

    इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 का 9वां सीजन चल रहा है. अब तक 44 मैच हो चुके हैं.

Credit: Twitter

सबसे ज्यादा विकेट

    हम आपके लिए वनडे और टी20 विश्व कप को मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज लेकर आए हैं

Credit: Twitter

1. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

    52 मैचों में 95 विकेट विकाले हैं. स्टार्क वनडे और टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

Credit: Twitter

2. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)

    वनडे और टी20 वर्ल्ड के 59 मैचों में मलिंगा ने 94 शिकार किए थे, उनका बेस्ट प्रदर्शन 38 रन देकर 6 विकेट रहा था.

Credit: Twitter

3. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)

    शाकिब अल हसन ने वनडे और टी20 विश्व कप में कुल 77 मैच खेले, इस दौरान उन्होंने 92 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.

Credit: Twitter

4. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)

    बोल्ट ने वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के 47 मैचों में 87 विकेट लिए हैं. उन्होंने 2014 में पहली बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था.

Credit: Twitter

5. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)

    मुथैया मुरलीधरन ने वर्ल्ड कप इतिहास में 79 विकेट निकाले थे, उन्होंने1996 से 2011 तक वर्ल्ड कप खेला था.

Credit: Twitter
More Stories