वो 5 दिग्गज, जिन्होंने World Cup में निकाले सबसे ज्यादा विकेट
India Daily Live
2024/06/22 17:37:25 IST
टी20 विश्व कप 2024
इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 का 9वां सीजन चल रहा है. अब तक 44 मैच हो चुके हैं.
Credit: Twitterसबसे ज्यादा विकेट
हम आपके लिए वनडे और टी20 विश्व कप को मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज लेकर आए हैं
Credit: Twitter1. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
52 मैचों में 95 विकेट विकाले हैं. स्टार्क वनडे और टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
Credit: Twitter2. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
वनडे और टी20 वर्ल्ड के 59 मैचों में मलिंगा ने 94 शिकार किए थे, उनका बेस्ट प्रदर्शन 38 रन देकर 6 विकेट रहा था.
Credit: Twitter3. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
शाकिब अल हसन ने वनडे और टी20 विश्व कप में कुल 77 मैच खेले, इस दौरान उन्होंने 92 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.
Credit: Twitter4. ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)
बोल्ट ने वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के 47 मैचों में 87 विकेट लिए हैं. उन्होंने 2014 में पहली बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था.
Credit: Twitter 5. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
मुथैया मुरलीधरन ने वर्ल्ड कप इतिहास में 79 विकेट निकाले थे, उन्होंने1996 से 2011 तक वर्ल्ड कप खेला था.
Credit: Twitter