इंटरनेशनल क्रिकेट के टॉप 5 सिक्स हिटर
India Daily Live
2024/09/13 09:40:27 IST
सिक्स हिटर
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में छक्कों की बारिश करना आसान नहीं होता. हालांकि 5 खिलाड़ियों के लिए यह काम आसान रहा.
Credit: Twitterतबाही मचाई
हम आपके लिए उन टॉप 5 सिक्स हिटर की लिस्ट लाए हैं, जिन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से तबाही मचाई.
Credit: Twitterटॉप 5 सिक्स हिटर
इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में टॉप 5 बल्लेबाजों में 4 विदेशी दिग्गज शामिल हैं.
Credit: Twitter1. रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान ने तीनों फॉर्मेट के 483 मैचों में कुल 620 छक्के ठोके हैं.
Credit: Twitter2. क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के इस तूफानी ओपनर ने 483 मैचों में 553 छक्के लगाए थे.
Credit: Twitter3. शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान का पूर्व कप्तान ने 524 मैच खेले और 508 पारियों में 476 छक्के लगाए.
Credit: Twitter4. ब्रेंडन मैकुलम
न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक ओपनर मैकुलम ने 432 मैचों में 398 छक्के जड़े हैं.
Credit: Twitter5. मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड के पूर्व ओपनर ने करियर के 367 मैचों में 383 छक्के जमाए थे.
Credit: Twitter