IPL इतिहास की सबसे तेज 10 बॉल, किस नंबर पर पहुंचे मयंक यादव?
India Daily Live
2024/04/03 08:06:16 IST
1. शॉन टेट - 157.71
साल 2011 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए शॉन टेट ने 157.3 की रफ्तार से बॉल डाली थी, जो इस लीग के इतिहास की सबसे तेज गेंद है.
Credit: Twitter2. गेराल्ड कोएत्जी- 157.4
आईपीएल 2024 में मंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी के नाम इस लीग के इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद है.
Credit: Twitter3. लॉकी फर्ग्यूसन - 157.3
साल 2022 में गुजरात के लिए इस गेदंबाज ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे तेज गेंद डाली थी.
Credit: Twitter4. उमरान मलिक - 157
SRH के लिए उमरान ने 157 की स्पीड से बॉल डाली थी, जो इस लीग के इतिहास की चौथी सबसे तेज गेंद है.
Credit: Twitter5. एनरिक नार्खिया - 156.22
दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस बॉलर ने राजस्थान के खिलाफ 156.22 की स्पीड से बॉल फेंकर सभी को चौंका दिया था.
Credit: Twitter6. मयंक यादव - 156.7
आईपीएल 2024 में LSG के इस युवा बॉलर ने आरसीबी के खिलाफ लीग के इतिहास की छठवीं सबसे तेज गेंद डाली है.
Credit: Twitter7. मयंक यादव- 155.8
7वीं सबसे तेज गेंद का रिकार्ड भी मयंक यादव के नाम है, जिन्होंने डेब्यू मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ यह बॉल फेंकी थी.
Credit: Twitter8. उमरान मलिक - 155.7
उमरान मलिक 8वें नंबर पर हैं, जिन्होंने 155.7 की स्पीड से बॉल डाली थी. वे डेब्यू के बाद से ही हैदराबाद की टीम से खेल रहे हैं.
Credit: Twitter9. एनरिक नोर्खिया - 155.1
9वें नंबर पर साउथ अफ्रीका गेंदबाज एनरिक नोर्खिया हैं, जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. 9वीं सबस तेज गेंद इन्हीं के नाम है.
Credit: Twitter10. उमरान मलिक - 154.8
सबसे तेज गेंद डालने की लिस्ट में 10वें नंबर पर भी उमरान हैं, जिन्होंने हैदराबाद के लिए खेलते हुए 154.8 की स्पीड से बॉल डाली थी.
Credit: Twitter