2027 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेंगे टीम इंडिया के ये स्टार


Anubhaw Mani Tripathi
2025/03/14 06:00:58 IST

विदाई मंच

    2027 में होने वाला क्रिकेट विश्व कप कुछ महान खिलाड़ियों के लिए विदाई मंच भी बन सकता है। आइए जानें उनकी संभावनाएं.

Credit: Pinterest

रोहित शर्मा

    रोहित शर्मा 40 साल की उम्र में 2027 विश्व कप खेलेंगे. उनकी शानदार बल्लेबाजी और नेतृत्व टीम के लिए कीमती होगा, लेकिन यह उनका आखिरी विश्व कप हो सकता है.

Credit: Pinterest

विराट कोहली

    विराट कोहली 39 साल के होंगे और उनकी फिटनेस अभी भी बेजोड़ है. 2027 विश्व कप उनके लिए मैदान पर अंतिम शतक का मौका ला सकता है.

Credit: Pinterest

रविंद्र जडेजा

    38 साल की उम्र में रविंद्र जडेजा अपने ऑलराउंड कौशल से चमकेंगे. यह विश्व कप उनके करियर का आखिरी बड़ा प्रदर्शन हो सकता है.

Credit: Pinterest

मुहम्मद शमी

    मुहम्मद शमी 37 साल के होंगे और उनकी तेज गेंदबाजी अभी भी खतरनाक होगी. 2027 विश्व कप उनके लिए अंतिम स्विंग हो सकता है.

Credit: Pinterest

केएल राहुल

    केएल राहुल 35 साल की उम्र में अपने चरम पर होंगे. उनकी बल्लेबाजी 2027 विश्व कप में टीम को नई ऊंचाइयां दे सकती है.

Credit: Pinterest

जसप्रीत बुमराह

    जसप्रीत बुमराह 33 साल के होंगे और उनकी गेंदबाजी भविष्य की नींव रखेगी. 2027 में वे भारत के लिए तुरुप का इक्का होंगे.

Credit: Pinterest

फैंस का इंतजार

    2027 विश्व कप में प्रशंसक इन सितारों के हर पल को जीना चाहेंगे. यह टूर्नामेंट उनके करियर का यादगार अंत हो सकता है.

Credit: Pinterest
More Stories