KL Rahul का ये मास्टर प्लान LSG को बनाएगा IPL 2024 का चैंपियन


Gyanendra Sharma
2023/12/14 19:20:24 IST

राहुल का मास्टर प्लान

    आईपीएल से पहले केएल राहुल ने मास्टर प्लान बना लिया है. वे इस सीजन में नए भूमिका में नजर आ सकते हैं.

राहुल का नया अवतार

    वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया में जगह के लिए संघर्ष कर रहे राहुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं.

मीडिल ऑर्डर छा गए

    केएल राहुल ने वर्ल्ड कप में मीडिल ऑर्डर में कमाल की बल्लेबाजी की. राहुल ने कई मैच अपने दम पर जिताए.

विकेटकींपिग की भूमिका

    ये राहुल का नया वर्जन है. विकेटकींपिग के साथ वे बल्ले से भी कमाल की कर रहे हैं.

नेचुरल ओपनर हैं राहुल

    आईपीएल में लखनऊ सपुर जायंट्स के लिए राहुल ने हमेशा पारी की शुरुआत की है, लेकिन इस बार उनका प्लान कुछ और है.

IPL में मीडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं

    केएल अब आईपीएल में भी लखनऊ के लिए मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं.

तैयारी में जुटे

    रिपोर्ट के मुताबिक वे अपने आप को सभी फॉर्मेट में मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में तैयार कर रहे हैं.

रिकॉर्ड शानदार है

    मध्यक्रम में राहुल का रिकॉर्ड शानदार है. नीचे बल्लेबाजी करते समय वे एक अलग बल्लेबाज लगते हैं.

More Stories