T20 World Cup 2024 के बाद संन्यास लेंगे यह 5 दिग्गज!


India Daily Live
2024/06/05 13:52:27 IST

टी20 विश्व कप 2024

    इन दिनों अमेरिका-वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 खेला जा रहा है. अब तक 7 मैच भी हो चुके हैं.

Credit: Twitter

5 दिग्गज

    इस टूर्नामेंट में ऐसे में 5 दिग्गज खिलाड़ी हैं, जो टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं.

Credit: Twitter

उम्र हो चुकी है

    उम्र के इस पड़ाव पर आने के चलते इन पांच खिलाड़ियों का यह टूर्नामेंट करियर का आखिरी वर्ल्ड कप माना जा रहा है.

Credit: Twitter

1. रोहित शर्मा- भारत

    38 साल के रोहित शर्मा ने 2007 में टी20 डेब्यू किया था. उनके नाम 151 मैचों में 3,974 रन हैं. उनका ये आखिरी विश्व कप माना जा रहा है.

Credit: Twitter

2. डेविड वार्नर- ऑस्ट्रेलिया

    2009 में टी20 डेब्यू करने वाले वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 मैचों में 3,099 रन बनाए हैं. उनकी उम्र अब 37 साल हो चुकी है.

Credit: Twitter

3. एंजेलो मैथ्यूज- श्रीलंका

    36 साल के हो चुके मैथ्यू ने 87 मैचों में श्रीलंका के लिए 1,354 रन बनाए हैं. उनके नाम 45 विकेट भी हैं. इस सीजन को वे यादगार बनाना चाहेंगे.

Credit: Twitter

4. महमुदुल्लाह- बांग्लादेश

    38 साल के इस दिग्गज ने साल 2007 में टी20 डेब्यू किया. वे 131 मैचों में 2,299 रन बनाने के साथ 39 विकेट ले चुके हैं. वे आखिरी विश्व कप को यादगार बनाना चाहेंगे.

Credit: Twitter

5. शाकिब अल हसन- बांग्लादेश

    37 साल के इस स्टार ने बांग्लादेश के लिए 2006 में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वे 122 मैचों में 2,440 रन बनाने के साथ 146 विकेट भी ले चुके हैं.

Credit: Twitter
More Stories