टेस्ट में इन 5 गेंदबाजों ने नहीं खाया एक भी सिक्स


India Daily Live
2024/07/23 10:12:46 IST

बदलता क्रिकेट

    क्रिकेट में तेजी से बदलाव हुआ है. अब टेस्ट में भी खिलाड़ी आसानी से छक्के लगाते हैं.

Credit: Twitter

टेस्ट में छक्कों की बारिश

    एक वक्त था जब टेस्ट में छक्का लगाना बड़ी बात माना जाता है, लेकिन अब इस फॉर्मेट में भी छक्कों की बारिश दिखती है.

Credit: Twitter

टॉप 5 गेंदबाज

    हम आपके लिए उन 5 गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपने पूरे करियर में एक भी छक्का नहीं लगाया.

Credit: Twitter

1. डेरेक प्रिंगल (इंग्लैंड)

    डॉन प्रिंगल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज थे, जिन्होंने 30 टेस्ट में 35.70 के औसत से उन्होंने 70 विकेट लिए. उनके खिलाफ कोई छक्का नहीं मार पाया.

Credit: Twitter

2. मुदस्सर नजर (पाकिस्तान)

    अपने पिता नजर मोहम्मद की राह पर चलते हुए बेटे मुदस्सर नजर ने पाक के लिए क्रिकेट खेला. उन्होंने 76 टेस्ट में 66 विकेट लिए, इस गेंदबाज ने एक भी सिक्स नहीं खाया.

Credit: Twitter

3. महमूद हुसैन (पाकिस्तान)

    पाकिस्तान गेंदबाज ने टेस्ट करियर के 27 मैचों में 68 विकेट निकाले थे. इस बॉलर के खिलाफ कोई भी बैटर टेस्ट में एक भी छक्का नहीं लगाया.

Credit: Twitter

4. नील हॉक (ऑस्ट्रेलिया)

    इस बॉलर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 27 मैचो में हॉक ने 91 विकेट लिए. उनके खिलाफ कोई भी छक्का नहीं लगा पाया.

Credit: Twitter

5. कीथ मिलर (ऑस्ट्रेलिया)

    ऑस्ट्रेलिया के लिए 1946 में टेस्ट डेब्यू करने वाले इस बॉलर ने 55 टेस्ट में 170 विकेट लिए. उनके खिलाफ कोई भी छक्का नहीं लगा सका.

Credit: Twitter
More Stories