दूसरे टी-20 मैच से पहले जानें चेन्नई में कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
Praveen Kumar Mishra
2025/01/24 11:31:45 IST
चेन्नई में होगा मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है.
Credit: @BCCIशनिवार को होगा मैच
ये मुकाबला शनिवार यानी 25 जनवरी को खेला जाना है.
Credit: @BCCIभारत की जीत
पहले मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.
Credit: @BCCIभारत ने खेले 2 मैच
भारत ने चेन्नई में अब तक मात्र 2 टी-20 मैच खेले हैं.
Credit: Social Mediaन्यूजीलैंड के खिलाफ हार
2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
Credit: Social Mediaवेस्टइंडीज के खिलाफ जीत
भारत ने इस मैदान पर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.
Credit: Social Mediaजीत पर निगाहें
अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकबाले में टीम इंडिया की निगाहें जीत पर होगी.
Credit: @BCCI