6 मैच 6 जीत, Under 19 WCup 2024 में टीम इंडिया का सफर
Bhoopendra Rai
2024/02/03 09:18:54 IST
अंडर 19 विश्व कप 2024
साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में कुल 3 टीमों ने जगह पक्की कर ली है.
Credit: Twitterसेमीफाइनल में पहुंची ये टीमें
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका है.
Credit: Twitterसबसे सफल टीम है भारत
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, जिसके बाद कुल 6 बार खिताब जीता है.
Credit: Twitterटीम इंडिया का सफर
पिछले बार की चैंपियन भारत ने इस बार अभी तक छह मैच खेले और सभी जीते हैं. अब वह सेमीफाइनल में अफ्रीकी टीम से भिड़ेगी.
Credit: Twitterपहला मुकाबला
भारत ने बांग्लादेश को 84 रनों से हराया.
Credit: Twitterदूसरा मुकाबला
आयरलैंड को 201 रनों से शिकस्त दी थी.
Credit: Twitterतीसरा मुकाबला
अमेरिका को 201 रनों से हराया है.
Credit: Twitterचौथा मुकाबला
भारत ने न्यूजीलैंड को 214 रनों हराया.
Credit: Twitterपांचवा मैच
टीम इंडिया ने नेपाल को 132 रनों से हराया.
Credit: Twitterछठवां मैच
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीकी से भिड़ना है.
Credit: Twitter