T20 WC में ऐसी होगी टीम इंडिया की जर्सी? आपने देखा क्या
India Daily Live
2024/05/06 14:47:02 IST
टी20 वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून होने जा रही है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है.
Credit: Social mediaनई जर्सी लॉन्च
आईसीसी टूर्नामेंट के लिए नई जर्सी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.
Credit: Social mediaतस्वीर लीक
हालांकि सोशल मीडिया पर नई जर्सी की तस्वीर लीक हो गई है.
बाजू का रंग केसरिया
वी शेप गले वाली इस जर्सी के बाजू का रंग केसरिया है, जिस पर सफेद स्ट्रिप बने हुए हैं.
Credit: Social media एडिडास का लोगो
जर्सी के फ्रंट साइड की तो इसका रंग नीला है और इस पर एडिडास और बीसीसीआई का लोगो बना है.
Credit: Social mediaऑफिशियल अनाउंसमेंट बाकी
अभी टीम इंडिया की जर्सी को लॉन्च करना बाकी है. एडिडास भारतीय टीम का ऑफिशियल किट स्पॉन्सर है.
Credit: Social media