T20 WC में ऐसी होगी टीम इंडिया की जर्सी? आपने देखा क्या


India Daily Live
2024/05/06 14:47:02 IST

टी20 वर्ल्ड कप

    टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून होने जा रही है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है.

Credit: Social media

नई जर्सी लॉन्च

    आईसीसी टूर्नामेंट के लिए नई जर्सी जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.

Credit: Social media

तस्वीर लीक

    हालांकि सोशल मीडिया पर नई जर्सी की तस्वीर लीक हो गई है.

बाजू का रंग केसरिया

    वी शेप गले वाली इस जर्सी के बाजू का रंग केसरिया है, जिस पर सफेद स्ट्रिप बने हुए हैं.

Credit: Social media

एडिडास का लोगो

    जर्सी के फ्रंट साइड की तो इसका रंग नीला है और इस पर एडिडास और बीसीसीआई का लोगो बना है.

Credit: Social media

ऑफिशियल अनाउंसमेंट बाकी

    अभी टीम इंडिया की जर्सी को लॉन्च करना बाकी है. एडिडास भारतीय टीम का ऑफिशियल किट स्पॉन्सर है.

Credit: Social media
More Stories