T20 WC 2007: Final में भारत को जिताने वाले 3 हीरो कौन?
India Daily Live
2024/09/24 13:34:59 IST
24 सितंबर
24 सितंबर का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास है. इस दिन 2007 में टीम इंडिया ने पहला टी20 विश्व कप खिताब जीता था.
Credit: Twitter2007 टी20 विश्व कप फाइनल
24 सितंबर 2007 के दिन हुए टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से रोमांचक शिकस्त दी थी.
Credit: Twitterकहां हुआ था फाइनल
भारत और पाकिस्तान के खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुआ था, जिसमें टीम इंडिया 5 रनों से विजयी बनी थी.
Credit: Twitterमैच का हाल
भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 157/5 का स्कोर किया था, फिर पाकिस्तान 19.3 ओवरों में 152 रनों पर सिमट गई थी.
Credit: Twitterतीन हीरो
फाइनल में भारत के लिए तीन खिलाड़ी हीरो बनकर सामने आए थे, जिनमें 2 गेंदबाज और एक बल्लेबाज शामिल है.
Credit: Twitter1. गौतम गंभीर
54 गेंदों पर 75 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. गंभीर के बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले थे.
Credit: Twitter2. इरफान पठान
इरफान पठान ने 4 ओवरों में 16 रन दिए थे और 3 विकेट ले गए थे. उनकी कातिलाना गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी बैटर टिक नहीं पाए थे.
Credit: Twitter3. जोगिंदर शर्मा
आखिर ओवर में 13 रन डिफेंड करने उतरे और मिस्बाह उल हक का शिकार कर भारत को मैच जिता दिया था. जोगिंदर ने 3.3 ओवरों में 20 रन देकर 1 विकेट लिए.
Credit: Twitter