T20 के वो 5 महारथी, जिन्होंने Team India के लिए झटके सबसे ज्यादा विकेट
India Daily Live
2024/06/13 18:05:41 IST
टी20 विश्व कप 2024
इन दिनों अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 को रोमांच चरम पर है.
Credit: Twitterनंबर 1 कौन
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम हैं.
Credit: Twitterटॉप 5 गेंदबाज कौन
हम आपके लिए टॉप 5 भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट आए हैं, जिनका टी20 में जलवा दिखा है.
Credit: Twitter1. युजवेंद्र चहल - 96 शिकार
80 मैचों में इस लेग स्पिनर ने 96 विकेट निकाले हैं. 25 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
Credit: Twitter2. भुवनेश्वर कुमार - 90 शिकार
87 टी20 मैचों में 90 विकेट लिए हैं. 4 रन देकर 5 विकेट उनके बेस्ट प्रदर्शन है.
Credit: Twitter3. हार्दिक पांड्या - 80 शिकार
96 टी20 मैचों में 80 विकेट लिए हैं. 16 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
Credit: Twitter4. जसप्रीत बुमराह - 79 शिकार
65 मैचों में 79 विकेट लिए हैं. 11 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
Credit: Twitter5. रविचंद्रन अश्विन - 72 शिकार
दाएं हाथ के इस ऑफ स्पिनर ने 65 मैचों में 72 विकेट झटके थे.
Credit: Twitter