'हाए इतना सुकून'...जश्न में डूबे हार्दिक, बेटे के साथ इस अंदाज में किया सेलिब्रेशन
India Daily Live
2024/07/06 12:11:53 IST
टी20 विश्व कप 2024
टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया चैंपियन बनी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 17 साल बाद खिताब जीता.
Credit: Twitterहार्दिक पांड्या
टीम को चैंपियन बनाने में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने खास योगदान दिया, वो फाइनल के हीरो बनकर उभरे.
Credit: Twitter16 रन डिफेंड किए
हार्दिक ने फाइनल में आखिरी ओवर डाला और 16 रन डिफेंड किए. इस ओवर में उन्होंने खतरनाक डेविड मिलर को आउट किया था.
Credit: Twitterविक्ट्री परेड
जब भारतीय टीम बारबाडोस से वापस भारत लौटी तो मुंबई में विक्ट्री परेड हुई. जिसमें हार्दिक पांड्या छाए रहे.
Credit: Twitterहार्दिक-हार्दिक के नारे
मुंबई के वानखेड़े मैदान पर जैसे ही कप्तान रोहित शर्मा ने हार्दिक की तारीफ की तो फैंस ने भी हार्दिक-हार्दिक के नारे लगाए.
Credit: Twitterघर में भव्य स्वागत
विक्ट्री परेड के बाद जब हार्दिक अपने घर पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया. परिवार में खुशी का माहौल दिखा.
Credit: Twitterबेटे के साथ जश्न
हार्दिक ने घर जाकर जश्न मनाया और केक काटा. इस दौरान उनके भाई क्रुणाल पांड्या और भावी पंखुड़ी के अलावा बेटा भी नजर आया.
Credit: Twitterहाए इतना सुकून
हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे के साथ वर्ल्ड कप विक्ट्री का जश्न मनाया.
Credit: Twitterफोटो वायरल
बेटे के साथ हार्दिक की खास फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
Credit: Twitter पत्नी गायब
हार्दिक की भाभी पंखुड़ी शर्मा ने भी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें हार्दिक की पत्नी नताशा नजर नहीं आईं.
Credit: Twitterप्रदर्शन कैसा था?
हार्दिक पांड्या ने टी20 विश्व कप 2024 में बल्ले से 44 रन बनाए और 11 विकेट लिए, इसके लिए उन्हें खूब तारीफ मिल रही है.
Credit: Twitter