T20 World Cup 2024: रनों की बारिश कर रहे ये 5 बल्लेबाज
India Daily Live
2024/06/16 18:52:09 IST
टी20 विश्व कप 2024
अमेरिका-वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 विश्व कप 2024 में अब तक 35 मैच हो चुके हैं. 7 टीमों ने सुपर 8 में एंट्री कर ली है.
Credit: Twitter11 टीमें बाहर
अब तक 11 टीमें ग्रुप स्टेज से बाहर हो चुकी हैं, जबकि एक टीम का फैसला होना बाकी है.
Credit: Twitterटॉप 5 बैटर
इस विश्व कप में गेंदबाजों का दबदबा दिखा है, लेकिन 5 ऐसे बैटर हैं, जो रनों की बारिश कर रहे हैं.
Credit: Twitter1. रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान)
3 मैचों में 55 की औसत से 167 रन बनाए, स्ट्राइक रेट 154.63 का रहा.
Credit: Twitter2. मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया)
4 मैचों की तीन पारियों में 78 की औसत से 156 रन किए हैं.
Credit: Twitter3. ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
इस खिलाड़ी ने 4 मैचों में 49.33 की औसत से 148 रन किए हैं.
Credit: Twitter4. आरोन जोन्स (अमेरिका)
दाएं हाथ के इस बैटर ने 3 मैचों में 141 की औसत से 141 रन किए हैं.
Credit: Twitter5. ब्रैंडन मैकमुलेन (स्कॉटलैंड)
इस खिलाड़ी ने 4 मैचों की तीन पारियों में 70 की औसत से 140 रन किए हैं.
Credit: Twitter