T20 World Cup 2024: रनों की बारिश कर रहे ये 5 धाकड़ बल्लेबाज
India Daily Live
2024/06/23 17:32:57 IST
टी20 विश्व कप 2024
इन दिनों अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 का जलवा है.
Credit: Twitterटॉप 5 बैटर
इस सीजन 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस सीजन बल्ले से कमाल किया है.
Credit: Twitterकिसने बनाए सबसे ज्यादा रन
हम आपके लिए इस स्लाइड में अब तक के टॉप 5 रन स्कोरर लेकर आए हैं.
Credit: Twitter1. रहमनुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान)
इस बैटर ने 6 मैचों में 39 की औसत से 238 रन बनाए हैं. गुरबाज अब तक तीन फिफ्टी जमा चुके हैं.
Credit: Twitter2. निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अब तक 6 मैचों में 45 की बढ़िया औसत के साथ 227 रन बनाए हैं.
Credit: Twitter3. एंड्रीस गौस(अमेरिका)
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 5 मैचों में 52 की औसत से 211 रन किए हैं. वे 2 फिफ्टी जमा चुके हैं.
Credit: Twitter4. इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)
दाएं हाथ के इस ओपनर ने अब तक 6 मैचों में 35 की औसत से 211 रन किए हैं. उनके बल्ले से भी 2 फिफ्टी निकली हैं.
Credit: Twitter5. क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका
बाएं हाथ के इस ओपनर ने अफ्रीका के लिए 6 मैचों में 31 की औसत से 187 रन किए हैं. डीकॉक भी अब तक 2 फिफ्टी जमा चुके हैं.
Credit: Twitter