T20 World Cup 2024: किन 5 बल्लेबाजों ने दिखाया जलवा? ये रही पूरी लिस्ट


India Daily Live
2024/06/27 16:43:10 IST

टी20 विश्व कप 2024

    इन दिनों अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 का जलवा है.

Credit: Twitter

टॉप 5 बैटर

    इस सीजन 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बल्ले से कमाल किया है.

Credit: Twitter

1. रहमनुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान)

    इस बैटर ने 8 मैचों में 35 की औसत से 281 रन बनाए हैं. गुरबाज के बैट से 18 चौके, 16 छक्के निकले.

Credit: Twitter

2. ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)

    7 मैचों में 42.50 की औसत से अब तक 255 रन किए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 158.39 का रहा.

Credit: Twitter

3. इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)

    दाएं हाथ के इस ओपनर ने अब तक 8 मैचों में 28.88 की औसत से 231 रन किए हैं.

Credit: Twitter

4. निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)

    अब तक 7 मैचों में 38.00 की बढ़िया औसत के साथ 228 रन बनाए हैं. इस सीजन उनके बल्ले से 1 फिफ्टी निकली है.

Credit: Twitter

5. एंड्रीस गौस(अमेरिका)

    दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 5 मैचों में 52 की औसत से 211 रन किए हैं. वे 2 फिफ्टी जमा चुके हैं.

Credit: Twitter

कौन बनेगा टॉप रन स्कोरर

    फिलहाल 281 रनों के साथ अफगानिस्तान के गुरबाज नंबर एक पर हैं. उनके बाद साउथ अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक हैं, जो अब तक 204 रन बना चुके हैं. वो फाइनल में अगर 75 रन बनाते हैं तो गुरबाज को पीछे छोड़ सकते हैं.

Credit: Twitter
More Stories