
T20 WC 2024: ग्रुप स्टेज में इन 7 बल्लेबाजों ने मचाई तबाही
India Daily Live
2024/06/19 14:55:04 IST

टी20 विश्व कप 2024
अमेरिका-वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप स्टेज के सभी मैच पूरे हो चुके हैं.
Credit: Twitter
टॉप 7 बैटर
इस विश्व कप में गेंदबाजों का दबदबा दिखा है, लेकिन 7 ऐसे बैटर हैं, जो रनों की बारिश कर रहे हैं.
Credit: Twitter
1. रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान)
4 मैचों में 41 की औसत से 167 रन बनाए, स्ट्राइक रेट 150.45 का रहा.
Credit: Twitter
2. निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)
4 मैचों में 41 की औसत से 164 रन किए हैं. वे 13 छक्के लगा चुके हैं.
Credit: Twitter
3. मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया)
4 मैचों की 3 पारियों में 78 की औसत से 156 रन किए हैं.
Credit: Twitter
4. इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)
इस खिलाड़ी ने 4 मैचों में 38 की औसत से 152 रन किए हैं.
Credit: Twitter
5. ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
इस खिलाड़ी ने 4 मैचों में 49.33 की औसत से 148 रन किए हैं.
Credit: Twitter
6. आरोन जोन्स (अमेरिका)
दाएं हाथ के इस बैटर ने 3 मैचों में 141 की औसत से 141 रन किए हैं.
Credit: Twitter
7. ब्रैंडन मैकमुलेन (स्कॉटलैंड)
इस खिलाड़ी ने 4 मैचों की तीन पारियों में 70 की औसत से 140 रन किए हैं.
Credit: Twitter