T20 World Cup 2024: इस सीजन के टॉप 7 फील्डर्स, किसने पकड़े सबसे ज्यादा कैच?
India Daily Live
2024/07/06 11:34:55 IST
टी20 विश्व कप 2024
टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया चैंपियन बनी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 17 साल बाद खिताब जीता.
Credit: Twitterटॉप 7 फील्डर
अमेरिका-वेस्टइंडीज की धरती पर खेले गए इस सीजन में सात ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने फील्डिंग में दम दिखाया और सबसे ज्यादा कैच लपके.
Credit: Twitter1. एडिन मार्करम (साउथ अफ्रीका)
साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान थे. बल्लेबाजी में खास नहीं कर पाए, लेकिन इस सीजन सबसे ज्यादा 8 कैच पकड़े.
Credit: Twitter2. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर हैं. मैक्सवेल ने इस सीजन पूरे सीजन में 7 कैच पकड़े.
Credit: Twitter3. हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के इस युवा खिलाड़ी ने बढ़िया बैटिंग की और फील्डिंग में भी जलवा दिखाया. ब्रूक ने इस सीजन 7 कैच लिए हैं.
Credit: Twitter4. ट्रिस्टन स्टब्स (साउथ अफ्रीका)
इस सीजन बैटिंग से सभी का दिल जीता. इसके साथ ही फील्डिंग में 7 कैच लेकर अपनी टीम को फाइनल तक ले गए.
Credit: Twitter5. तंजीम हसन शाकिब (बांग्लादेश)
इस तेज गेंदबाज ने कमाल की बॉलिंग करने के साथ फील्डिंग में भी जलवा दिखाया. तंजीम ने कुल 6 कैच लपके.
Credit: Twitter6. मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)
इस सीनियर खिलाड़ी ने गेंद, बल्ले के अलावा फील्डिंग में भी बढ़िया प्रदर्शन किया. उन्होंने 6 कैच लिए.
Credit: Twitter7. हेनरिक क्लासेन (साउथ अफ्रीका)
इस विस्फोटक बल्लेबाज ने तूफानी बैटिंग के साथ फील्डिंग में भी कमाल किया. क्लासेन ने इस सीजन 6 कैच लपके थे.
Credit: Twitter