T20 WC 2024 में किसने खेली सबसे बड़ी पारी? टॉप 5 बैटर्स की लिस्ट
India Daily Live
2024/07/02 18:08:46 IST
T20 World Cup 2024
टी20 विश्व कप 2024 अब खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने इस सीजन का खिताब जीता.
Credit: Twitterसबसे बड़ी पारियां
हम आपके लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाली टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं.
Credit: Twitter1. निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)
अफगानिस्तान के खिलाफ 43 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली थी.
Credit: Twitter2. आरोन जोन्स (अमेरिका)
कनाडा के खिलाफ 40 गेंदों 94 रन रन बनाए.
Credit: Twitter3. रोहित शर्मा (भारत)
41 गेंदों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 87 रन बनाए थे.
Credit: Twitter4. फिल साल्ट (इंग्लैंड)
वेस्टइंडीज के खिलाफ 47 गेंदों 87 रन बनाए थे.
Credit: Twitter5. जोस बटलर (इंग्लैंड)
अमेरिका के खिलाफ 38 गेंदों पर 83 रन बनाए थे.
Credit: Twitter