Pakistan Team को ले डूबे ये 5 स्टार खिलाड़ी, हीरो से बन गए 'जीरो'


India Daily Live
2024/06/15 12:09:37 IST

टी20 विश्व कप 2024

    अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई है.

Credit: Twitter

बाबर आजम

    बाबर आजम की कप्तानी में टीम ने ग्रुप स्टेज में शुरुआती 2 मैच गंवा दिए थे, यही टीम पर भारी पड़ा.

Credit: Twitter

सुपर 8 में किसकी एंट्री?

    पाकिस्तान टीम ग्रुप ए में शामिल थी, जिसमें से भारत-अमेरिका ने सुपर 8 में एंट्री की है.

Credit: Twitter

5 विलेन

    हम आपके लिए पाकिस्तान के उन 5 फ्लॉप खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो इस सीजन टीम को ले डूबे.

Credit: Twitter

1. उस्मान खान

    सभी 3 मैच खेले, लेकिन 94.74 के बेकार स्ट्राइक रेट से 18 रन ही बनाए. जब-जब टीम को जरूरत हुई तब-तब विकेट खो दिया.

Credit: Twitter

2. इफ्तिखार अहमद

    इस खिलाड़ी को आखिरी के ओवर में विस्फोटक बैटिंग के लिए टीम में रखा गया था, लेकिन 2 मैचों में महज 23 रन ही बना पाए. गेंद से 1 भी विकेट नहीं मिला.

Credit: Twitter

3. फखर जमान

    टीम के विस्फोटक बल्लेबाज हैं, लेकिन तीन मैचों में सिर्फ 28 रन बना पाए. उनका ना चलना टीम पर भारी पड़ा.

Credit: Twitter

4. शाहीन शाह अफरीदी

    टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज के तौर पर खेले, लेकिन 3 मैचों में सिर्फ 2 विकेट लिए. शाहीन का विकेट ना लेना टीम पर भारी पड़ गया.

Credit: Twitter

5. इमाद वसीम

    इमाद ने 2 मैच खेले. वे गेंद और बल्ले दोनों से जलवा दिखाते हैं, लेकिन इस सीजन 2 मैचों में महज 15 रन बना सके, एक भी विकेट नहीं लिया.

Credit: Twitter
More Stories