'कोई नहीं है टक्कर में', Adam Zampa ने अनोखा शतक ठोक रचा इतिहास
India Daily Live
2024/06/12 12:52:45 IST
टी20 विश्व कप 2024
टी20 विश्व कप 2024 का 24वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच हुआ, जिसमें कंगारू टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की.
Credit: Twitterएडम जंपा
नामीबिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा ने 4 ओवरों में 12 रन देकर 4 विकेट लिए और इतिहास रच दिया.
Credit: Twitterएडम जंपा ने 100 विकेट पूरे किए
अब लेग स्पिनर एडम जंपा ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 विश्व कप 2024 में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
Credit: Twitterइनको बनाया शिकार
एडम जंपा ने नामीबिया के 4 बल्लेबाजों जेन ग्रीन, डेविड वीस, ट्रंपलमैन और बरनार्ड का शिकार किया और टी20 में विकेट की सेंचुरी पूरी की.
Credit: Twitter82 पारियों में विकटों का शतक
एडम जंपा ने अपनी 82 टी20 पारियों में 7.20 के इकॉनोमी रेट से 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के टी20 में सबसे सफल गेंदबाज हैं.
Credit: Twitterदूसरे नंबर पर कौन
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने जिन्होंने 62 पारियों में 7.72 के इकॉनोमी रेट से 76 शिकार किए हैं.
Credit: Twitterलगातार 3 मैच जीते
टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया टीम लगातार तीन मैच जीतकर सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर गई है. अब उसे चौथे मैच में स्कॉटलैंड से भिड़ना है.
Credit: Twitter