AUS ने रचा इतिहास, तोड़ डाला 17 साल पुराना ये खास रिकॉर्ड
India Daily Live
2024/06/09 12:33:02 IST
टी20 विश्व कप 2024
1 जून से अमेरिका-वेस्टइंडीज में शुरू हुए टी20 विश्व कप का रोमांच हर मैच के साथ बढ़ रहा है.
Credit: Twitterरिकॉर्ड की बारिश
अब तक कुल 18 मैच हो चुके हैं. इस दौरान एक से बढ़कर एक दिखे, जिनमें रिकॉर्ड की बारिश हुई.
Credit: Twitter17वां मैच खास
इस सीजन का 17वां मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बारबडोस के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर हुआ.
Credit: Twitterइंग्लैंड हारी
इस मुकाबले में इंग्लैंड को 36 रनों से हार मिली, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरा मैच अपने नाम किया.
Credit: Twitterमैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड को 6 विकेट पर 165 रन ही बना सकी.
Credit: TwitterAUS ने बनाया ये रिकॉर्ड
AUS ऐसी पहली टीम बनी है, जिसने इस सीजन 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. इंग्लैंड के खिलाफ उनसे 201 रन बनाए.
Credit: Twitterदूसरा खास रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्व कप में बिना किसी भी व्यक्तिगत प्लेयर की फिफ्टी पूरी हुए बिना सबसे बड़ा 201 रनों स्कोर बनाया है.
Credit: Twitter17 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
ऑस्ट्रेलिया से पहले ये कमाल आज से ठीक 17 साल पहले इंग्लैंड ने साल 2007 में किया था.
Credit: Twitter 2007 में बने थे 200 रन
2007 में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 6 विकेट पर 200 रन बनाए थे, उस मैच में किसी भी बैटर ने फिफ्टी नहीं जमाई थी.
Credit: Twitter