Babar Azam ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर 1
India Daily Live
2024/05/13 11:03:07 IST
बाबर आजम
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान इतिहास रच दिया है.
Credit: Twitterसबसे ज्यादा मैच
बाबर आजम अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं.
Credit: Twitterदूसरा टी20
बाबर ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का दूसरा मैच जीतकर यह उपलब्धि हासिल की.
Credit: Twitter78 में से 45 जीते
बाबर ने पाकिस्तान के लिए 78 मैचों में कप्तानी और 45 जीते.
Credit: Twitterदूसरे नंबर पर कौन
बाबर के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा हैं, जिन्होंने 44 मैच जीते हैं.
Credit: Twitterकरियर
बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 116 मैच खेले हैं.
Credit: Twitterकुल रन
टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 40.84 की औसत से 3880 रन हैं.
Credit: Twitterशतक और फिफ्टी
बाबर आजम टी20 करियर में 3 शतक और 35 फिफ्टी जमा चुके हैं.
Credit: Twitterविश्व कप 2024
बाबर ने 2016 में टी20 डेब्यू किया था. वे टी20 विश्व कप 2024 में वो कप्तानी करते दिखेंगे.
Credit: Twitter